नजीबाबाद हाइवे का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।
सेठी ने बताया कि हाइवे पर कई जगह पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इसके अलावा, निर्माण कार्य में कई तरह की अनियमितताएं भी देखी जा रही हैं। जैसे कि रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं, मार्ग बदलने के संकेत बोर्ड नहीं लगे हैं और कई जगह अधूरा काम छोड़कर आगे का काम शुरू कर दिया गया है।
सेठी ने कहा कि इन सभी कारणों से यह मार्ग राहगीरों के लिए काफी खतरनाक हो गया है और कई दुर्घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने मंत्री से संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ऐसी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।
महानगर व्यापार मंडल के अन्य सदस्य जैसे सुनील मनोचा, पंकज माटा, सोनू चौधरी, मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा, एस के सैनी, राकेश सिंह, पवन पांडे और अनिल कोरी भी इस मांग का समर्थन करते हैं।


More Stories
हरिद्वार: निर्मल अखाड़े के संतों ने किया गुरू दशमेश के अदम्य शौर्य की गाथा पुस्तक के लेखकों को सम्मानित
31यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन
हरिद्वार: ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर में छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद, संचालक गिरफ्तार