February 1, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नवोदय विद्यालय, पौखाल में शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

पौखाल (टिहरी गढ़वाल): पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल में शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्राचार्य महोदय एवं उपप्राचार्य महोदय ने गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

प्राचार्य महोदय ने कहा कि महात्मा गांधी जी के सत्य और अहिंसा के विचारों पर चलकर ही देश का विकास संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों से गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कल प्रातः 11:00 बजे शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा दो मिनट का मौन रखकर गांधी जी के बलिदान को नमन किया गया।कार्यक्रम ने वातावरण को शांति, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

About The Author