नेहरू युवा केन्द्र टिहरी गढ़वाल के द्वारा दिनाँक 27 और 28 फ़रवरी 2024 को महाविद्यालय देवप्रयाग में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल यूथ वालंटियर देवप्रयाग ब्लॉक के अरविंद सिंह तथा गौरव सिंह के नेतृत्व मैं किया गया जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य तथा सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा ।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में ऋषभ नेगी ने प्रथम स्थान तथा साहिल चन्द द्वितीय रहे । तथा 800 मीटर दौड़ में साहिल कुमार प्रथम तथा प्रियांशु द्वितीय रहे बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शीला प्रथम स्थान वंदना रावत द्वितीय रहे 200 मीटर मैं शीला प्रथम तथा काजल द्वितीय रहे।

बालिका गोला फेंक मैं शिवानी सजवान प्रथम तथा काजल द्वितीय स्थान पर रहे ।

वहीं युवाओं की बॉलीवॉल प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम विजेता रही साथ ही बैडमिंटन प्रतियोगिता मैं फाइनल सौरव बिष्ट और आकाश नेगी के बीच हुआ जिसमे आकाश नेगी विजेता रहे ।

प्रतियोगिता मैं स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्य तथा यूथ वॉलंटियर देवप्रयाग के अरविंद सिंह और गौरव सिंह के द्वारा मेडल तथा मोमेंटो भेंट की गई तथा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया ।

 

About The Author