November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नैचोली गाँव : जहाँ लहलहाती थी फसल, गूल मे पानी नहीं होने से उग रही झाडियाँ

डीपी उनियाल गजा:  विकास खंड चम्बा मे धार अकरिया पट्टी के नैचोली गाँव में सिंचाई की गूल से सैकड़ों नाली भूमि पर ग्रामीण धान, व गेंहू की खूब फसल पैदा करते थे,साथ ही नगदी फसलों प्याज, आलू, अदरक, हल्दी, लहसुन, चना, मटर, उडद की पैदावार भी खूब होती थी।

लेकिन वर्षों पहले डेढ किलोमीटर लम्बी गूल पर सिमेंट बजरी से पक्का करने का निर्माण कार्य हुआ तब से जगह जगह दरारें आ जाने से पानी कम होता गया, ग्रामीणों ने निजी व्यय से मरम्मत भी कराई लेकिन पानी कम होता गया, जिसके कारण खेत बंजर हो गये, विगत वर्ष प्रस्ताव लघु सिंचाई विभाग नई टिहरी को दिया गया।

लघु सिंचाई विभाग ने 90 एम. एम के प्लास्टिक पाइप डाल दिए, जो कि आधा गूल तक ही पहुँचे हैं, 6 लाख से भी अधिक की धनराशि खर्च करने के बाद भी पानी की एक बूंद भी गांव तक नहीं पहुंची है। जिससे खेत बंजर ही रह गये। वर्तमान में लघु सिंचाई विभाग के अबर अभियंता भगवान सिंह पंवार ने गूल का सर्वे भी किया है।

अबर अभियंता पंवार का कहना है कि अभी 800 मीटर गूल बनायी जानी शेष है इसके लिए सात लाख का स्टीमेट तैयार किया गया है। बजट के अभाव मे मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है, धनराशि स्वीकृत होते ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के 2 जून को नैचोली आगमन पर भी ग्रामीणों ने प्रस्ताव दिया है।

अब देखना यह होगा कि लघु सिंचाई विभाग कब तक ग्रामीणो के खेतों के लिए पानी उपलब्ध कराता है। निवर्तमान सदस्य क्षेत्र पंचायत ज्योति प्रसाद पंत, निवर्तमान प्रधान सुरेंद्र सिंह,व दिनेश प्रसाद उनियाल, सुरेंद्र दत्त विजल्वाण ने तुरंत बजट स्वीकृत करने की मांग की है।

About The Author