25 मई 2025, प0 ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में आज दिनांक 25 मई 2025 को श्रीदेव सुमन जी की जन्म जयन्ती का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर परिसर में श्रीदेव सुमन जी के जीवन परिचय पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. वी0एन0 गुप्ता एवं गौरव वाष्र्णेय जी द्वारा किया गया। साथ ही अन्य वक्ताओं ने श्रीदेव सुमन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री देव सुमन जी का जन्म जौल गांव, पट्टी बमुंड टिहरी गढ़वाल में हुआ था। जिस समय श्री देव सुमन जी का जन्म हुआ था।
सुमन जी ने तीन साल की उम्र में हैजा के प्रकोप के कारण अपने पिता को खो दिया था, जिससे पारिवारिक जिम्मेदारियाँ उनकी माँ तारा देवी के हाथों में आ गई। श्रीदेव सुमन जी की प्राथमिक शिक्षा जौल और चंबाखाल में पूरी हुई। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में साहित्य का अध्ययन किया। उन्होंने धर्मराज और हिंदू जैसे अखबारों के साथ भी काम किया। श्रीदेव सुमन जी ने टिहरी रियासत को गढ़वाल के राजा के शासन से मुक्त करने की वकालत की।
प्रो0 संगीता मिश्रा ने कहा कि श्रीदेव सुमन जीएक सामाजिक, राजनीतिक एवं साहित्य विचारधारा के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन में अनेक कष्टों का सामना किया, लेकिन संघर्ष से पीछे नहीं हटे।
श्रीदेव सुमन जी ने टिहरी में अंहिसक संघष और स्वदेशी की उनकी विचारधारा का प्रचार किया। सुमन जी ब्रिटिश राज के खिलाफ अखिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का भी सक्रिय हिस्सा थे। 1930 में चौदह वर्ष की आयु में देव सुमन ने देहरादून में नमक सत्याग्रह में भाग लिया जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया और 15 दिन की कैद की सजा सुनाई गई।
23 जनवरी 1939 में श्री देव सुमन ने टिहरी राजसी प्रजा मण्डल की स्थापना की तथा मात्र 22 वर्ष की आयु में उत्तराखण्डी जनता के सबसे लोकप्रिय युवा नेता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की। श्रीदेव सुमन जी की मृत्यु अपनी जेल की सजा के दौरान दो सौ नौ दिन बाद जिनमें से चैरासी दिन उन्होंने भूख हड़ताल पर बिताए थे दिनांक 25 जुलाई 1944 को अपने 28वें जन्मदिन के ठीक दो माह बाद इस दुनिया से विदा ले ली।
इस अवसर पर परिसर के प्राध्यापक प्रो0 एस0 के0 कुडियाल, प्रो0 ए0 पी0 दुबे, प्रो0 धर्मेन्द्र कुमार, प्रो0 गौरव वाष्र्णेय, प्रो0 सुरमान आर्या विश्वविद्यालय के कर्मचारीगण में श्री जोत सिंह भण्डारी, नवीन कुमार लोहानी, विजया भट्ट, प्रियंका दुबे, ऋषि परमार, सुरेन्द्र नौड़ियाल, ऋषि कपूर, सत्येन्द्र सिंह रावत, अंजू देवी, कैलाश, नीरज, प्रदीप, एम0एल0टी0 विभाग से पवन एवं श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।