नवल टाइम्स न्यूज़, 11 मई 2022 : पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल टेक्नोलॉजी विभाग एवं इंडियन इम्यूनोलॉजी सोसाइटी के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित किया गया।
इम्यूनोलॉजी सोसाइटी के डॉ ज्ञानेन्द्र अवस्थी द्वारा व्याख्यान दिया गया, इस व्यख्यान में डॉ अवस्थी ने टीकाकरण एवं इसकी महत्ता पर आधारित व्याख्यान दिया।
उन्होंने बताया कि आज के युग मे घातक बीमारियों से बचाओ के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है, जन्मजात बच्चों से लेकर वयस्कों के लिए अलग अलग विमारियों के लिए टीकाकरण उपलब्ध है।
उन्होंने इम्यूनोलॉजी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत यह व्याख्यान दिया।
MLT के समन्वयक व प्राचार्य प्रो जी के ढींगरा के ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर बताया कि टीकाकरण का ज्ञान सभी को होना चाहिए, कभी कभी इसका ज्ञान न होने के कारण गाँव कस्बो के लोग घरेलू नुस्खों से गंभीर रोगों के शिकार हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बृहद रूप से आयोजित किए जाने चाहिए व युवाओं को इसमें बढ़ चढ़कर आगे आना होगा।
इस मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के सभी फैकल्टी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज