January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पुलिस कॉन्स्टेबल ने छुट्टी के लिए लिखा अनोखा प्रार्थनापत्र, पत्नी बार-बार काट रही फोन..

एक अनोखा लेटर वायरल हो रहा है। जोकि एक पुलिस कॉन्सटेबल की छुट्टी का आवेदन पत्र है।अपर पुलिस अधीक्षक को भेजे गए इस लेटर में सिपाही ने लिखा कि एक महीने पहले ही शादी हुई है और ड्यूटी से छुट्टी न मिलने के कारण पत्नी नाराज है। कॉल करने पर मोबाइल पर बात नहीं करती है।

मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले का है जहाँ नौतनवा थाने में तैनात सिपाही का यह आवेदन पत्र खूब वायरल हो रहा है, सिपाही ने अवकाश के लिए दिए गए आवेदन पत्र में लिखा है कि पिछले माह ही उसकी शादी हुई है।

विदाई के बाद वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला गया, अब उसे छुट्टी नहीं मिल रही। इससे पत्नी नाराज हो गई है। बार-बार कॉल करने पर भी बात नहीं कर रही है। कॉल रिसीव कर बिना बात किए मोबाइल अपनी सास मां को दे देती है।

सिपाही ने यह भी लिखा, ‘मैंने पत्नी को वादा किया है कि  भतीजे के जन्मदिन पर घर जरूर आऊंगा। कृपया 10 जनवरी से मुझे 7 दिन की कैजुअल लीव यानी सीएल देने की कृपा करें. आपका आभारी रहूंगा।’ मतलब पत्नी की नाराजगी से उठ रहे दर्द को सिपाही ने शब्दों के माध्यम से प्रार्थना पत्र पर बयां किया है ।

About The Author