October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया गढ़वाली राम भजन का विमोचन

Screenshot 2024 01 20 18 31 30 028 Com.whatsapp Edit

देहरादून: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड का भी माहौल राममय हो रखा है।

आज पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने डिफेन्स कॉलोनी आवास पर उत्तराखंड की लोक गायिका पूनम सती द्वारा श्री राम लला के स्वागत में गाये गढ़वाली गीत का विमोचन किया।

पूर्व सीएम ने कहा की आजादी के बाद देश में यह दूसरा ऐसा अवसर है जब पूरा देश खासा उत्साहित है जश्न मना रहा है।

उन्होंने पूनम जी को इस सुन्दर से राम भजन के लिए बधाइयाँ भी दीं। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूरा देश जहाँ एक ओर राम मय हो रखा है वहीं विपक्ष के अंदर इस बात की बौखलाहट देखे जा सकती है।

About The Author