नवल टाइम्स न्यूज़,पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: आज दिनांक 30 नवंबर, 2024 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल में प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल ने स्थाई प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।
प्रो. अग्रवाल इससे पहले राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भावर में स्नातक प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे जिसमे पदोन्नति के फलस्वरूप स्नातकोत्तर प्राचार्य के रूप में शासन द्वारा व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में नियुक्त किया गया।
प्रो. अग्रवाल का प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन, सम्मानित प्राध्यापको, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने भव्य स्वागत किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रो. अग्रवाल ने कहा कि मुझे प्रदेश के पहले व्यावसायिक महाविद्यालय का प्राचार्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तथा मेरा प्रयास रहेगा कि महाविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण, कुशल अनुशासन, नकलविहीन परीक्षाएं एवं छात्र-छात्राएं स्वरोजगारपरक शिक्षा प्राप्त करे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. दिनेश रावत, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर, डॉ. आलोक कंडारी, डॉ. प्रकाश फोंदणी के साथ-साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सतीश सिंह, कर्मचारी वर्ग में अनूप बिष्ट, राहुल रावत, आशीष कश्यप एवं पल्लव नैथानी उपस्थित थे।
महाविद्यालय में स्थाई प्राचार्य को नियुक्त करने पर क्षेत्र की जनता ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत का आभार प्रकट किया।उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने दी।