दिनांक 01 दिसंबर, 2025 को SRT परिसर बदशाही थौल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा वीरा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रभारी प्रोफेसर शंकर लाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनोद दोभाल, अध्यक्ष—वीरा फाउंडेशन ने युवाओं को एड्स जागरूकता, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा रक्तदान के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। डॉ. तारिक खुर्शीद एवं निर्णायक डॉ. दिलीप मीणा ने भी कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
NSS कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रवीन्द्र धरावत तथा डॉ. आराधना बंधानी ने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया।
प्रतियोगिताओं एवं पुरस्कार वितरण
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निबंध लेखन, पोस्टर प्रस्तुति और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
निबंध लेखन प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार – श्वेता पांडे
द्वितीय पुरस्कार – गरिमा गोयल
तृतीय पुरस्कार – आस्था सेमवाल
पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार – शिव कुमार पाल
द्वितीय पुरस्कार – अंचल
तृतीय पुरस्कार – प्रिया यादव
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार – आस्था सेमवाल
द्वितीय पुरस्कार – अनामिका
तृतीय पुरस्कार – श्वेता पांडे
कार्यक्रम में रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. वीना जोशी, तथा NSS स्वयंसेवक यशवीर सिंह, करिश्मा, उर्वशी, अमित, अनुज, शिवेश, शीटा, राहुल राठी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर एड्स जागरूकता संदेश को सफलतापूर्वक प्रसारित किया।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक प्रभारी प्रो. शंकर लाल ने सभी अतिथियों, वीरा फाउंडेशन, निर्णायकों, NSS कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता फैलाने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम ऊर्जा, उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


More Stories
गजा: तहसील दिवस मे जिलाधिकारी टिहरी ने सुनी जन समस्याएं, 90 शिकायतें दर्ज
संसद नहीं चलने देना, देश के जनमत का अपमान–अरविन्द सिसोदिया
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन