संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: बाल मंच के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में रामपुर और मुन्धान प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ट्रैक सूट व कलर किट और जो बच्चे स्कूल की मुख्यधारा से अलग हैं उनको पेन पेंसिल्स का वितरण किया गया।
इस उपलक्ष में बाल मंच की अध्यक्ष डॉ. सुमन दिवेदी ने बच्चों को ठंड से बचाव और करोना काल में कैसे अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता है पर अपने विचार व्यक्त किए।
बाल मंच के सदस्य मीनाक्षी चौहान, मीनाक्षी खत्री, निरुपमा डंगवाल, और रूबैदा अंसारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज मुन्धान के प्राचार्य आरपी पुरोहित मुख्य अतिथि व संकुल के सीआरसी श्री नीरज कृशाली जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए बच्चों को नए वर्ष में नए नए कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया.
इस कार्यक्रम के दौरान श्री विशंभर चौहान रामपुर विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष अजब सिंह चौहान और रामपुर के ग्राम वासी उपस्थित रहे।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना