डीपी उनियाल, गजा: विकास खंड चम्बा के अमर शहीद स्व सोहनलाल सेमवाल राजकीय इंटर कालेज नागदेव पथल्ड के बाल वैज्ञानिकों ने कालेज के जीव विज्ञान प्रवक्ता डा विजय किशोर बहुगुणा के निर्देशन में निकटवर्ती गांवों का भ्रमण कर मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के उपाय पर शोध परियोजना से ग्रामीणों से रूबरू हो कर जानकारी हासिल की है।
छात्रों ने ग्रामीणों से रूबरू हो कर जानवरों से खेती और बागवानी को होने वाली क्षति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनको फसलों को नुक़सान से बचाने के तरीके भी बताये गये।
जंगली जानवरों के भय से तथा आक्रमण से मनुष्य स्वयं भी प्रभावित हो रहा है। छात्र छात्राओं ने ग्राम स्वाडी,कोटी ,इंडवालगांव, कुम्हार गांव, एवं मुडाणगांव के ग्रामीणों से अपने विचार साक्षा किए। परियोजना का प्रदर्शन विकास खंड स्तर से जनपद व राज्य स्तर तक किया जाता है बाल वैज्ञानिक कु . मानसी एवं शिवांग सकलानी इस परियोजना पर कार्य कर रहे हैं।


More Stories
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की मुहिम के दूसरे दिन भी हुआ कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का वितरण
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत