January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बिना किसी ठोस कारण मतदान/ मतगणना प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित रहे 25 कार्मिकों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही- जिलाधिकारी

बिना किसी ठोस कारण मतदान/ मतगणना प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित रहे 25 कार्मिकों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बिना किसी ठोस कारण मतदान तथा मतगणना प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित 4 मतगणना कार्मिकों तथा 21 मतदान कार्मिकों को दण्डारोपित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेबताया कि 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में यदि कोई कार्मिक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व तन्मयता से कार्य करने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मतदान तथा मतगणना कार्य हेतु चल रही तैयारी की विकास भवन सभागार में समीक्षा की उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराना सुनिश्चित करें उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए

About The Author