October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बीजेपी ने जारी की 70 विधानसभाओं में विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति लिस्ट

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़: भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशों के बाद अब पार्टी विधानसभा वार प्रभारियों की नियुक्ति पर फोकस कर चुकी है।

इसको देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सांगठनिक कार्यों को और अधिक गति देने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी के निर्देश पर प्रदेश भाजपा द्वारा सभी 70 विधानसभाओं में विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए पार्टी द्वारा सांगठनिक कार्यों को और अधिक गति देने व सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से भाजपा के अनुभवी व वरिष्ठ नेताओं को विधानसभाओं का प्रभारी बनाया गया है।
विधानसभा वार प्रभारियों की सूची

About The Author