गजा नरेन्द्र नगर से डी पी उनियाल : गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी की रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने के लिए नरेंद्र नगर विधानसभा के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा कि सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए हर बूथ स्तर पर तैयारियां पूरी करें।
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बूथ तक पहुंचा कर ‘ बूथ जीतो चुनाव जीतो ‘ के साथ ही मतदान कराने के लिए सजग रहें।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर मतदाता तक दी जाय , सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प ले कर अभी से जुट जाना है।
इस अवसर पर विकास खंड फकोट प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी, नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती,नगर पालिका नरेन्द्र नगर निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: निर्मल अखाड़े के संतों ने किया गुरू दशमेश के अदम्य शौर्य की गाथा पुस्तक के लेखकों को सम्मानित
31यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन
हरिद्वार: ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर में छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद, संचालक गिरफ्तार