January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान निधन

मशहूर सिंगर केके (KK) (Krishnakumar Kunnath) का कोलकाता में निधन हो गया है। केके गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में नजरूल मंच में प्रस्तुति दे रहे थे। कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार कन्नाथ के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. लेकिन, अभी तक उनके निधन की वजह को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है। डॉक्टर्स के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद ही सिंगर के निधन की असल वजह का खुलासा हो सकेगा।

कृष्ण कुमार कन्नाथ के निधन की खबर आते ही मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कृष्ण कुमार कन्नाथ के निधन की खबर पर हैरानी और दुख जाहिर किया है।

बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक केके 53 वर्ष के थे। 23 अगस्त, 1968 में दिल्ली में जन्मे कृष्ण कुमार कुन्नथ यहीं पले-बढ़े। उनकी शुरुआती शिक्षा से लेकर कॉलेज की पढ़ाई -लिखाई भी दिल्ली में ही हुई।

केके बॉलीवुड के वो गायक थे, जिनके गाए गाने कभी पुराने नहीं होते। खुदा जाने जैसा रोमांटिक गाना हो, इट्स द टाइम टू डिस्को और कोई कहे कहता रहे जैसे डांस नंबर्स और तड़प तड़प के इस दिल से जैसे सैड सॉन्ग्स दिल में उतर जाते हैं केके के वो गाने जो उनके फैन्स के बीच काफी पसंदीदा रहे उनमें ‘यारों’ काफी चर्चा में रहा।  इसके अलावा सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प तड़प के इस दिल’ ने एक अनूठी छाप छोड़ी।
नवल टाइम्स न्यूज़ www.navaltimes.in
वहीं फिल्म बचना ए हसीनों का ‘खुदा जाने’, काइट्स फिल्म का ‘ज़िन्दगी दो पल की’, फिल्म जन्नत का गाना ‘ज़रा सा’, गैंगस्टर फिल्म का गाना ‘तू ही मेरी शब है’, शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी’, के अलावा बजरंगी भाईजान का ‘तू जो मिला’, इकबाल फिल्म का ‘आशाएं’ और अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म का गाना ‘मैं तेरा धड़कन तेरी’ उनके फैन्स के बीच सबसे सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे।

About The Author

You may have missed