January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय अगरोड़ा में एनएसएस द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

आज दिनांक 27 दिसंबर 2022 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के निर्देशन मे महाविद्यालय की एन०एस०एस० इकाई द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय के अंतर्गत स्वच्छता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे स्वयंसेवको को उत्तम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी ने बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए न सिर्फ व्यक्तिगत स्वच्छता बल्कि सामुदायिक स्वच्छता भी आवश्यक होती है। हमे अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामुदायिक स्वच्छता को भी बनाए रखना आवश्यक होता है।

उन्होंने स्वयंसेवको को बताया कि हमे अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य की आदतों को कैसे विकसित कर सकते है और उसको नियमित कैसे अपना सकते है‌।

आज के इस कार्यक्रम मे डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० भरत गिरी गोसाई तथा समस्त एन०एस०एस० इकाई के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author