आज दिनांक 7 मार्च,2025 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा( धारमंडल ) टिहरी गढ़वाल में कैरियर काउंसिलिंग राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित की गई जिसका मुख्य विषय “राजनीति विज्ञान विषय में रोजगार के अवसर”
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०के०एस०जौहरी ने कहा की किसी भी विषय में आप रोजगार अर्जित कर सकते है यदि आपकी रुचि के अनुसार आपको सही मार्गदर्शन मिल जाए।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र , श्री धीरेश विज्लवाण , श्री कृष्णपाल सिंह ने राजनीति विज्ञान विषय को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर डॉ०अजय कुमार सिंह, डॉ०अजय कुमार ,डॉ० अमित कुमार सिंह,डॉ० सुमन सिंह, डॉ० सीमा,डॉ० हरिमोहन,डॉ० प्रमोद सिंह, डॉ० जोगेंद्र कुमार, डॉ० भरत गिरि गुसाईं,डॉ०श्याम कुमार, कार्यालय कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।