November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना की दो स्वयंसेवियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु  मनाली, हिमाचल प्रदेश के लिए चयन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की दो स्वयंसेवियों — कु. सलोनी (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) एवं कु. शीतल (बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर) — का चयन दिनांक 5 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली (हिमाचल प्रदेश) में हुआ है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.सी. दुतपुड़ी ने दोनों स्वयंसेवियों को हिमाचल प्रदेश पर्वतारोहण के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं तथा उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयाँ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. विष्णु कुमार शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि यह दोनों स्वयंसेवियों के लिए अपने कौशल को सिद्ध करने तथा समाज की अग्रिम पंक्ति में स्थान बनाने का सुनहरा अवसर है।

वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तनुजा मौर्य ने कु. सलोनी और कु. शीतल को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे स्वयंसेवक प्रदेश स्तर पर अपन

About The Author