राजकीय महाविद्यालय कमादं टिहरी गढ़वाल मे रोवर व रेंजर इकाई से प्राचार्य प्रोoगौरी सेवक के दिशा निर्देशन मे 6 रेंजर का चयन युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए किया गया
भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के द्वारा संचालित युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर भोपालपानी देहरादून में दिनांक 10 नवंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय की रेंजर कुमारी पार्वती (छात्रसंघ अध्यक्ष ), अंजली, कुo सुचिता, कुo अंजली, कुमारी हिमानी मिश्रावान एवं कुo मानसी आदि के द्वारा श्री देवेश चंद्र ( योग प्रशिक्षक ) के नेतृत्व में प्रतिभा किया जा रहा हैl
महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने सभी रेंजर को बधाई व शुभकामना देते हुए प्रेरित किया कि यह प्रशिक्षण उनके करियर व क्षेत्र के लिए लाभान्वित सिद्ध होगा और आपदा जैसी समस्या से स्वयं को और और अपने क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा और साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं को भी आपदा प्रशिक्षण के कौशल से संबंधित जानकारी प्रशिक्षित रेंजर द्वारा साझा की जाएगी जिसका लाभ महाविद्यालय की समस्त छात्र व छात्राओं को होगा ।
प्राचार्य महोदय का उद्देश्य इस क्षेत्र की छात्राओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाना है ताकि इस कामांद क्षेत्र का नाम रोशन होl
इसी लक्ष्य को साकार करने हेतु रेंजर को हरी झंडी दिखाकर कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी देहरादून के लिए रवाना किया गया l


More Stories
हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटना का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार: कांग्रेस अनूसूचित जाति विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित
हरिद्वार: शराब की लत से जूझ रहे लोगों को नई दिशा देगा एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस