राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विषय था “नशा मुक्त भारत: एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र की ओर” जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक व्यक्तिगत समस्या नहीं बल्कि सामाजिक अभिशाप है जिसमें गंभीर शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी एवं नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। नशा मुक्त जीवन जीने, अनुशासन अपनाने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का सशक्त संदेश युवाओं को देना चाहिए।
इसके साथ ही निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ यशवंत सिंह, डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ निशि दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री राजेश राणा, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जीतेन्द्र पंवार, श्री रमेश चंद्र उपस्थित रहे।


More Stories
मतदाता सूची में पात्र नागरिकों के नाम अनिवार्यत रूप से जोड़े जाएँ- अरविन्द सिसोदिया
गजा : पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का बारातघर में शुभारंभ
कोटद्वार ‘मुक्कों का महाकुंभ’: रिंग में युवा मुक्केबाजों के शौर्य और प्रहार से हुआ 8वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उदय