राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में आज दिनांक 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया व राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका सूत्र वाक्य “मेरा संविधान- मेरा अभिमान ”

इस अवसर पर छात्र /छात्राओं ने अपने विचार रखें । महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा छात्र – छात्राओं को संविधान की जानकारी व उसके महत्व को बताते हुए अपने जीवन मे संविधान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई और प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।

राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ आबिदा ने आज के दिन के महत्व को बताते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मंच संचालन साहिबा व आरती ने किया।इस सुअवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।



class 8th ncert exercise 9.1 & 9.2 with concept of 2D & 3D shapes , with easy & simple way of learning

About The Author