January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय थत्युड में हुआ संगोष्ठि का आयोजन

Img 20231031 Wa0011

राजकीय महाविद्यालय थत्युड में “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें”  थीम पर संगोष्ठि का आयोजन प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल ने बताया कि केंद्रीय सतकर्ता आयोग द्वारा जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है इस वर्ष सी वी सी द्वारा भ्रष्टाचार का विरोध करे राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे थीम के अन्तर्गत जागरूक कार्यक्रम अयोजित किए जा रहे है  ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य वक्ता डॉ0 संदीप कश्यप ने भ्रष्टाचार को एक व्याधि बताया जो प्राचीन काल से लेकर वर्तमान समय में भी व्याप्त है भ्रष्टाचार हमारे समाज की नसों में रच बस गया है । भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए हमे नैतिक मूल्यों व परम्पराओं को हमारे जीवन में प्रयुक्त किया जाना चाहिए।

अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के विषय मे बताते हुए। भविष्य में कभी भी भ्रष्टाचार ना करने एवम न होने देने का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता भी अयोजित की गई जिसमे शिवानी प्रथम, अमित द्वीतीय व रूपल तृतीय रही।

इस अवसर पर  प्रो0विरेन्द्र लिंगवाल डॉ0 अखिल गुप्ता,डॉ0 बिट्टू सिंह,डॉ0 रवि चंद्र, डॉ0 नीलम प्रहरी,डॉ0 संगीता सिदोला,डॉ0 गुलनाज फातिमा,डॉ0 अंचला नौटियाल,, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 उर्वशी पंवार,डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, डॉ0 जयश्री थपलियाल, राकेश पैन्यूली, ,महावीर, एवम महाविध्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।

About The Author

You may have missed