November 9, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय थत्युर में पर्सनेलिटी डेवलपमेंट एवम् सॉफ्ट स्किल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय थत्युर में कैरियर काउंसलिंग के तत्वाधान में पर्सनेलिटी डेवलपमेंट एवम् सॉफ्ट स्किल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ0पंकज पांडेय जी के निर्देशन में किया गया। जिसमे सी डी एस अकादमी चंबा के दिग्विजय सिंह सजवान

एवम् ओएनजीसी के भूतपूर्व डायरेक्टर डॉ0 जगमोहन सिंह सजवान अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित थे कार्यशला मे दिग्विजय जी ने छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास एवम् संचार कौशल। की तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों के लिए रोचक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

साथ ही जगमोहन सिंह सजवान जी जो की पर्वतारोही रह चुके द्वारा छात्र छात्राओं को पर्वतारोहण के अनुभव साझा किए गए। साथ ही इन्होंने दिमाग को सक्रिय व तेज करने के तरीके बताए अंत में कैरियर काउंसलिंग प्रभारी डॉ0 नीलम द्वारा अतिथि वक्ताओ को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ0 राजेश सिंह , डॉ0 बिट्टू सिंह, डॉ0 संगीता कैंतूरा, अंचला नौटियाल,डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 उमा पपनोई, डॉ0 निलांजना राजपूत, सुभाष सिंह, तेग सिंह, महावीर प्रसाद व छात्र छात्राए उपस्थित थे।

About The Author

You may have missed