राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल के दो अ0 प्रो0 रोवर लीडर डॉ0 अखिल गुप्ता एवं रेंजर लीडर डॉ0 नीलम प्रहरी भोपालपानी देहरादून में सात दिवसीय बेसिक रोवर रेंजर कोर्स सफलतापूर्वक करके महाविद्यालय लौट आए ।

प्रभारी प्राचार्य विजेंद्र लिंगवाल ने दोनों लीडर्स को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही यह विश्वास जताया कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को देश सेवा के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाए एवं समाज में स्काउट गाइड का बेहतरीन उदहारण पेश करेंगे।

प्राचार्य ने दोनों प्राध्यापकों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया सम्मान समारोह में प्रो0 कंचन सिंह, डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 भारती नौटियाल,डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 उर्वशी पंवार, राकेश पैन्यूली, दिनेश ममगई, निर्मला रुक्मिणी आदि महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About The Author