राजकीय महाविद्यालय थत्यूड के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चार छात्रों ने पूर्ण किया राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा संचालित युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत आपदा प्रशिक्षण।
महाविद्यालय से प्रतिभाग करने वाले दिव्यह भट्ट , बीएससी 3sem, महेश बीएससी 1sem, रोहित बीएससी 1sem, एवं योगेश पंवार बी ए 1सेम ने SDRF देहरादून में दिनांक 3/11/25से 9/11/25 तक आपदा प्रबन्धन के गुण सीखे। छात्रों को शिविर में रेपलिंग, कनॉट मेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, फर्स्ट एड, cpr, एवं विभिन्न आपदाओं से निपटने के गुण सिखाए गए।
इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर यह छात्र अपने इलाके में होने वाली किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए तैयार है। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चारों छात्रों पर गर्व महसूस करती है कि उन्होंने इस कठिन प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया।
इस उपलक्ष में प्राचार्य प्रो लिंगवाल ने महाविद्यालय परिवार की ओर से राज्य राष्ट्रीय सेवा अधिकारी , डॉ सुनैना रावत एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी , डॉ संगीता कैंतुरा को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु छात्रो से अपील की


More Stories
मतदाता सूची में पात्र नागरिकों के नाम अनिवार्यत रूप से जोड़े जाएँ- अरविन्द सिसोदिया
गजा : पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का बारातघर में शुभारंभ
कोटद्वार ‘मुक्कों का महाकुंभ’: रिंग में युवा मुक्केबाजों के शौर्य और प्रहार से हुआ 8वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उदय