नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 24 सितंबर 2023 : आज राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।

तत्पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य एवं उसके महत्व से स्वयंसेवियों को अवगत कराया साथ ही स्वयंसेवियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा की प्रेरणा दी और ई रक्त कोष में पंजीकरण के लिए भी प्रेरित किया।

IMG_20230924_211410

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष देवप्रयाग श्री कृष्णकांत कोटियाल जी ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों को निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी श्री सूरज, श्री संदीप, श्री रवि एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

About The Author