January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय देवप्रयाग में समस्त प्राध्यापकों, कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं ने ली मतदान की शपथ

Img 20240410 145723

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनांक 10 4.2024 को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. सोनिया की अध्यक्षता में तथा मतदाता जागरूकता समिति एवं NSS , रोवर्स रेंजर्स के सहयोग द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेश अनुसार समस्त प्राध्यापकों, कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई।

मतदान जागरूकता अभियान समिति की ब्रांड एंबेसडर डा.सृजना राणा द्वारा सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई।

चुनाव का पर्व,देश का गर्व । वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” के नारों के साथ सभी को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता समिति, NSS , रोवर्स रेंजर्स तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने मतदान जागरूकता अभियान में शपथ लेकर सफल बनाया।

About The Author