Tuesday, September 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय देवप्रयाग में फ्लाइंग टीम ने किया द्वितीय सेमेस्टर भूगोल की प्रथम पारी में हो रही परीक्षा का औचक निरीक्षण

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की तरफ़ से फ्लाइंग ने प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी के पर्यवेक्षण में बीए द्वितीय सेमेस्टर भूगोल की प्रथम पारी में हो रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया एवं सब व्यवस्थाओं को चाक चौबंद पाया ।

उड़न दस्ते में डॉ अरविंद रावत (संयोजक), डॉ अंकिता बोरा,डॉ वैभव रावत एवं डॉ दिनेश चन्द्र मौजूद थे। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ दिनेश टम्टा, डॉ नौड़ियाल, डॉ इल्यास एवं कक्ष निरीक्षक डॉ गोयल, डॉ राणा, डॉ नेगी एवं श्री दिगम्बर उपस्थित रहे |

About The Author