राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में जंतु विज्ञान विभाग में बीएससी स्नातक की छात्र-छात्राओं द्वारा विभाग प्रभारी सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा द्वारा लैब असिस्टेंट श्री ईश्वर सिंह के सहयोग से मानव शरीर के तंत्रिका तंत्र, मानव उत्सर्जन अंग, रेस्पिरेटरी सिस्टम, फेफड़े आदि के मॉडलशो का आयोजन किया गया।

इस मॉडल शो में बीएससी जेडबीसी ग्रुप के कु प्रियंका, कु प्रियंका चंद कु दीपा जोशी, कु गंगोत्री कु अंजली, कु अंजली दानू ,कु अंशिका मार्छाल, मनीष ग्वाल, प्रेम सिंह बिष्ट, यशोदा भट्ट आदि ने प्रतिभाग किया।

प्रभारी प्राचार्य डॉ अतुल चंद ने समस्त प्रतिभागियों बनाए गए मॉडलों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की महाविद्यालय के छात्र बहुत ही रचनात्मक कार्य कर रहे हैं निसंदेह ये छात्र-छात्राएं महाविद्यालय, प्रदेश,और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

इन कार्यों में विभाग प्रभारी सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहा है इनका मार्गदर्शन मे छात्र-छात्राओं अपने विषय की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं।

About The Author