राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर, हरिद्वार में कल दिनांक: 30/09/2024 को स्वच्छता अभियान के तहत रोवर्स / रेंजर द्वारा कार्यक्रम तथा एक स्वच्छता जागरूक रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ० रीता सचान द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रेरणा युक्त, उत्साह- वर्धित सन्देश द्वारा सभी को स्वच्छता एवं पर्यावरण सरक्षण के प्रति जागरूक किया।
वही डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा स्वास्थय स्वच्छता के तहत बच्चों को रक्तदान के लिए जागरूक बनाया, रोवर्स प्रभारी डॉ० अनिल कुमार ने बताया कि यह अभियान न केवल सफाई पर जोर देता है बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी एवं नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है।
इस कार्यक्रम में डॉ० अनिल कटियार, डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ० अनिल कुमार, डॉ० कविता रानी, श्री अमित कुमार शर्मा, डॉ० पूनम धस्माना, श्रीमती पूनम, श्री विशाल सिंह बिष्ट, श्री अब्दुल रहमान श्री विजय सिंह एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


More Stories
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में
हरिद्वार: मारपीट में घायल युवक ने लगायी आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार