January 13, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय मरगूबपुर, हरिद्वार में रोवर्स- रेंजर द्वारा किया गया स्वच्छता जागरूक रैली का आयोजन

Img 20241001 081518

राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर, हरिद्वार में  कल दिनांक: 30/09/2024 को स्वच्छता अभियान के तहत रोवर्स / रेंजर द्वारा कार्यक्रम तथा एक स्वच्छता जागरूक रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ० रीता सचान द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रेरणा युक्त, उत्साह- वर्धित सन्देश द्वारा सभी को स्वच्छता एवं पर्यावरण सरक्षण के प्रति जागरूक किया।

वही डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा स्वास्थय स्वच्छता के तहत बच्चों को रक्तदान के लिए जागरूक बनाया, रोवर्स प्रभारी डॉ० अनिल कुमार ने बताया कि यह अभियान न केवल सफाई पर जोर देता है बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी एवं नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है।

इस कार्यक्रम में डॉ० अनिल कटियार, डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ० अनिल कुमार, डॉ० कविता रानी, श्री अमित कुमार शर्मा, डॉ० पूनम धस्माना, श्रीमती पूनम, श्री विशाल सिंह बिष्ट, श्री अब्दुल रहमान श्री विजय सिंह एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author