October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय मालदेवता के छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम में आई गड़बड़ी को लेकर छात्र नेता आदर्श राठौर ने उठाई जल्द निस्तारण की आवाज

Img 20240701 Wa0011

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल का बीएससी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम अभी 23 जून को घोषित हुआ है तथा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से सलग्न राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता के छात्र नेता आदर्श राठौर ने कहा कि जो परीक्षा परिणाम बीएससी तृतीय वर्ष का आया है।

मालदेवता पीजी कॉलेज के उन सभी छात्र छात्राओं की ही रसायन विज्ञान में बैक प्रदर्शित की गई है और  फेल किया गया है । तथा किसी अन्य विषय में कोई बैक प्रदर्शित नहीं की गई है तथा सभी छात्र छात्राओं की परेशानी को लेकर छात्र नेता आदर्श राठौर और अन्य छात्र छात्राएं प०ल०मो० श्री देव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड परिसर ऋषिकेश निदेशक महोदय से मिले और छात्र छात्राओं की परीक्षा परिणाम में आई रही गड़बड़ी के बारे में चर्चा की और इसके सुधारी करण के लिए कहा ।

ऋषिकेश कॉलेज परिसर में बी०एस०सी० के छात्र छात्राओं की परीक्षा की समस्या को लेके निदेशक महोदय के समक्ष रखा और जल्द से जल्द निस्तारण के लिए कहा।

और निदेशक महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को स्वस्थ आस्वासन दिया है कि जल्द से जल्द से छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा। और स्पेशल बैक का समाधान लाया जाएगा।।

About The Author