राजकीय महाविध्यालय थत्यूड टिहरी गढ़वाल में माननीय प्रधानमंत्री जी के मेरी माटी मेरा देश वीरो को नमन, वीरो का वंदन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डाॅ संगीता कैन्तुरा के निर्देशन मे महाविध्यालय के सभागार मे किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ पंकज कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डॉ0 संगीता कैंतुरा प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया साथ ही अभियांन की ई शपथ कैसे ले,कैसे पोधा रोपण करते हुए एवम मिट्टी का दिया हाथ में रख कर सेल्फी लेनी है और उसे कैसे अपलोड करना है बताया।

वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ0 संदीप कश्यप द्वारा आभियान का संक्षिप्त परिचय देते हुए छात्रों को देश की आजादी में वीर शहीदो के बलिदान और उन्हे याद करने के उदेश्य से अवगत कराया तथा राष्ट्र के निर्माण मे युवाओ की भूमिका से अवगत कराया।

इसके बाद छात्र, छात्राओं के लिए कविता पाठ व देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

देश भक्ति गीत मे संतोषी ने प्रथम, रेशिका और पायल ने द्वीतीय कविता पाठ मे उपासना ने प्रथम, अजुॅन ने द्वीतीय एवं संतोषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम की प्रथम श्रृंखला का समापन करते हुए प्राचार्य जी ने आजादी का अमृतकाल , व हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा के विषय में बताया।

साथ ही आगामी स्वतंत्रता दिवस हेतु सभी छात्र छात्राओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर ई शपथ लेने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम मे प्रो0 वीरेंद्र लिंगवाल , डॉ0 राजेश सिंह,डॉ0 अखिल गुप्ता,डॉ0 बिट्टू सिंह,डॉ0 रवि चन्द्र,डॉ0 चंदा थपलियाल, डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 अंचला नौटियाल,डॉ0 गुलनाज फातिमा, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता खड़वाल,डॉ0 जयश्री थपलियाल, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल , श्री सतपाल, श्री गोपाल एवम महाविध्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

About The Author