सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम और रील्स के लिए आजकल लोग कुछ भी करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं।
कोई बाइक स्टंट कर रहा है तो कोई चलती ट्रेन की छत पर दौड़ लगा रहा है. कुल मिलाकर सोशल मीडिया के दिखावे के लिए लोग जान तक दांव पर लगा दे रहे हैं।
हाल में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हाईवे पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
यहां सिमरन यादव नाम की एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने रील बनाने के चक्कर में जो हरकत की वह मानो कानून का मजाक उड़ाना है।
दरअसल, सिमरन यहां हाईवे पर सलवार सूट पहने हाथ में बंदूक लहराते हुए नाच रही हैं। उनके पीछे से कई वाहन गुजर रहे हैं।
सिमरन का ये वीडियो वायरल होने के बाद से अब ए़डवोकेट कल्याणजी चौधरी ने @DeewaneHindust1 आईडी से इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने इसपर संज्ञान लेने के लिए लखनऊ पुलिस समेत यूपी के कई ऑफीशियल अकॉउंट्स को टैग भी किया है ।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप