October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

“युवाओं में बढ़ती नशा प्रवृत्ति : कारण एवं निदान” विषय पर हुआ निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Img 20241027 Wa0094

महिला महाविद्यालय हल्द्वानी एंटी ड्रग सेल समिति द्वारा महाविद्यालय में कल दिनांक 26.10.2024 को अध्ययनरत छात्राओं के लिए ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत “युवाओं में बढ़ती नशा प्रवृत्ति : कारण एवं निदान” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. के. श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. प्रेरणा कार्की ने प्रथम स्थान एवं कु. भावना आर्य ने द्वितीय तथा कु. गायत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध लेखन कार्यक्रम को सफल बनाने में एंटी ड्रग सेल समिति के नोडल अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश एवं समस्त सदस्यों डॉ. तनुजा बिष्ट, डॉ. स्वाति, डॉ. रितुराज पंत, डॉ. रितु सिंह, डॉ. प्रभा साह, एवं डॉ. मंजरी ने अपना सहयोग प्रदान किया।

About The Author