Tuesday, September 16, 2025

समाचार

युवा धर्म संसद युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी- डा.विशाल गर्ग

Img 20240906 Wa0033

हरिद्वार, 6 सितम्बर 24: सेवाज्ञ संस्थानम् के द्वारा दो दिवसीय युवा धर्म संसद पतंजलि योगपीठ से आयोजित करने जा रहा है।

प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कमांडर आमोद कुमार चौधरी ने कहा कि युवा धर्म संसद युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी। देश भर से 24 राज्यों से 2200 युवा धर्म संसद में सम्मिलित होंगे।

उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संवाद स्थापित होंगे। देश भर से पहुंचे युवाओं के अंदर उठ रहे कोलाहल को शांत करने एवं उनको कर्तव्य परायण बनाने के उद्देश्य से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के आचार्य, कुलपति, शिक्षाविद, शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक चिंतक संतों का सानिध्य भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन जरूरी है। युवा दुर्व्यसनों से बचें। नशे के दुष्परिणामों को समझे।

लैंगिक स्वतंत्रता के उत्तरदायित्व को पहचाने। संरक्षक मंडल के प्रमुख सदस्य समाजसेवी डा.विशाल गर्ग एवं जगदीशलाल पाहवा ने कहा कि युवा पीढी ही देश को मजबूती प्रदान करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

भारतीय विचार को युवाओं के लिए स्पष्ट करने का युवा धर्म संसद निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन और अपने भविष्य को लेकर चिंतित युवा पीढ़ी से संवाद बहुत जरूरी है। युवाओं के समक्ष अनेकों प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं। उनका निदान भी निश्चिततौर से होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सेवाज्ञ संस्थानम द्वारा युवा धर्म संसद अवश्य ही युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी।

About The Author