आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग व बायोकेमिस्ट्री विभाग, एम्स, ऋषिकेश के सहयोग से उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग कार्यशाला का समापन हुआ।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि परिसर के निदेशक प्रो. एम० एस० रावत ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि बायोसाइंस क्षेत्र में अनुसंधान व रोजगार की अपार संभावना है इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों में रुचि का विकास हुआ है जिससे भविष्य में यह प्रतिभागियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि डिग्री के साथ-साथ इस प्रकार के प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

उन्होंने यूसर्क का धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि समय-समय पर यूसर्क के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हमारे परिसर में होता है जिससे अनेकों छात्रों को लाभ मिलता है।

इस कार्यशाला समन्वक व डीन विज्ञान संकाय प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने पांच दिवसीय हैंड्स ओं ट्रेंनिंग कार्यशाला की गतिविधियों के बारे में बताया पहले दिन एम०एल०टी० विभाग की प्रवक्ता सफीया हसन ने छात्र-छात्राओं को पैथोलॉजी लैब के बारे में समझाया व बताया और हिमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुपिंग की जांच कराई गई।

इसी तरह बायोकेमेस्ट्री लैब में अर्जुन पालीवाल में सभी छात्र-छात्राओं को बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में समझाया और उनसे कुछ टेस्ट कराए जैसे लीवर की जांच, किडनी की जांच।

शालिनी कोटियाल व डॉ० बिंदु ठाकुर ने सभी छात्र-छात्राओं को माइक्रोबायोलॉजी लैब के बारे में समझाया व बैक्टीरिया की कैसे जांच की जाती है और मीडिया बनाने की प्रक्रिया को छात्र छात्रों से कराया गया।

यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ० भावतोष शर्मा जी में बताया कि सभी छात्र-छात्राओं ने एम्स ऋषिकेश में डॉ०अनीसा अतीफ मिर्जा व उनकी टीम द्वारा जैव रसायन और जैव अणुओं के मूल सिद्धांतों पर चर्चा कर विभिन्न नवीन तकनीकियों का प्रशिक्षण लिया।

अंत में डॉ शर्मा द्वारा यूसर्क की ओर से पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश का इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

साथ ही स्वस्थ जीवन शैली विशेषज्ञ व बालरोग विशेषज्ञ डॉ० दीपक पांडे ने छात्र-छात्राओं को आज के वैज्ञानिक दौर में केमिकल युक्त खाद्य पदार्थों में प्रयोग होने वाले जहरीले रसायनों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया व उन्होंने आधुनिक जीवन शैली में स्वस्थ रहने के निर्देश दिए।

यूसर्क की निदेशक डॉ अनीता रावत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यशाला सभी प्रतिभागियों के लिए उपयोगी रही । भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन दूर-दराज के छात्र छात्रों के लिए किया जाएगा जिससे चौमुखी विकास में लाभदायक सिद्ध होगा।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रो एन के जोशी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।

अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा प्रतिभाग का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान एम्स ऋषिकेश व ऋषिकेश परिसर के कार्यशाला में उपस्थित समस्त संदर्भदाता/ विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

About The Author