आज दिनांक 27 नवंबर, 2024 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ‘‘आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर‘‘ का उद्घाटन किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सीमा चैहान की अध्यक्षता में किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य चैहान ने कहा कि वर्तमान संदर्भ में आत्मरक्षा-प्रशिक्षण लेना अति-आवश्यक है क्योंकि यह न केवल आपमें आत्मविश्वास जागृत करता है अपितु हर विषम परिस्थिति में आपको लड़ने की ताकत और साहस प्रदान करता है।

उन्होंने बताया कि यह शिविर दिनांक 27.11.2024 से दिनांक 30.112024 तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में प्रशिक्षण देने हेतु एसपी ऑफिस, कोटा से सोनिया कमांडो एवं उनकी टीम को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए छात्राओं को बताया कि यदि किसी छात्रा पर अचानक कोई आघात किया जाए तो वे किस प्रकार स्वयं का बचाव करते हुए विपक्षी को शिकस्त दे सकती हैं। इस हेतु उनकी टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा की बारीकियों से अवगत करवाया और प्रत्येक परिस्थिति में छात्राओं को साहस व हिम्मत रखते हुए शारीरिक रूप से सुदृढ़ होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सपना कोतरा ने शिविर में अधिकाधिक छात्राओं को भाग लेने हेतु प्रेरित करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी उपादेयता व महत्व पर प्रकाश डाला।

महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. हिमानी सिंह, डॉ. बबीता सिंघल, डॉ. पुनीता श्रीवास्तव, डॉ. दीपा स्वामी आदि ने भी अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए छात्राओं को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. यशोदा मेहरा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती मीरा गुप्ता, डॉ. पारूल सिंह आदि संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।



About The Author