आज दिनांक 25 मार्च ,2025 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमण्डल ) टिहरी गढ़वाल में बी०एससी० एवं एम०ए०(भूगोल एवं राजनीति विज्ञान विषयों का संबद्धता पैनल सदस्यों द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।

महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का पैनल सदस्यों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०के०एस०जौहरी जी, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author