शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोड़ा धारमंडल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 27 नवम्बर, 2025 की Red R India / DRR & CCA club के तत्वावधान में रिमोट सेंसिंग-जी० आई० एस० और आपदा प्रबंधन के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार जी ने की, तथा उन्होंने कहा की आपदा की जानकारी होना और आपदा का न्यूनीकरण किस प्रकार से की जानी है, उसकी जानकारियां होना सभी को अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री रमेश चन्द्र (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान) ने मंच का संचालन सफलता पूर्वक किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमती रश्मि (असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल ) ने रिमोट सेंसिंग और जी० आई० एस०की जानकारी बहुत ही विस्तार से दी और नई जानकारियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया ।
दूसरे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० प्रमोद सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल) ने आपदा प्रबंधन विषय पर आपदा से बचाव, आपदा और जोखिम में अन्तर आदि को विस्तार से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री हरीश मोहन नेगी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
न्यूरो सर्जन बनकर शुजालपुर मध्यप्रदेश का मान बढाने पर डॉ 0 आशुतोष के माता पिता का किया अभिनंदन
हक की आवाज़ और हिमालय का अस्तित्व: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए कोटद्वार में उठी गूँज
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित