आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 सोमवार को श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर हरिद्वार में गढ़ भोज दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के पारंपरिक भोजनों के बारे में पारंपरिक खाद्य पदार्थों के बारे में तथा उत्तराखंड की वनस्पतियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ पीयूष पटेल द्वारा उपस्थित प्राध्यापकगण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड की परंपरागत फसलों एवं भजन तथा उत्तराखंड में पाई जाने वाली विविधता पूर्ण वनस्पतियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विपिन कुमार शर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सीपी सिंह द्वारा की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉक्टर आर पी द्विवेदी, डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल अलीम अंसारी, डॉक्टर आशुतोष विक्रम एवं डॉक्टर श्वेता सिंह तथा महाविद्यालय के कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित