Tuesday, September 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय थत्युड़ में प्रवेश प्रकिया प्रारंभ

Img 20240604 180627

राजकीय महाविद्यालय थत्युड़ मे 1जून से बी ए एवम बी एस सी प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।

प्रवेश मेरिट के आधार पर किए जा रहे हैं, प्रवेश समिति प्रभारी बी0 ए0 डॉ0 उर्वशी पंवार एवम प्रभारी बी0एस0सी0 डॉ0 चंदा थापलियाल नौटियाल ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से चले इसके लिए समिति प्राचार्य पंकज कुमार पांडे के निर्देशन मे सक्रीयता पूर्वक कार्य कर रही है।

साथ ही छात्र छात्राओं मे अनुशासन बनाए रखने में मुख्य अनुशासक ,कला संकाय व विज्ञान संकाय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। छात्र छात्राओं को प्रवेश संबंधी जानकारी देने, विषय चयन इत्यादि जिज्ञासाओं के समाधान हेतु काउंसलिंग भी की जा रही है।

साथ ही छात्र छात्राओं की A B C id, भी बनाई जा रही है व नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ एवम रैगिंग रोकने हेतु शपथ पत्र भी भरवाए जा रहे है।महाविद्यालय ने आज प्रवेश के द्वितीय दिन तीस सीटों पर प्रवेश हो चुके है।

About The Author