December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में 15 अगस्त 2023 धूम-धाम से मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल द्वारा झंडा फहराया गया एवं निदेशालय से प्राप्त संदेश डॉ० सृजना राणा द्वारा पढ़ा गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वछता अभियान चलाया गया एवं ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत नमामी गंगे, पर्यावरण प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया।

इसके पश्चात नमामि गंगे के ‘हर घाट तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय से रैली संगम तट देवप्रयाग तक निकाली गई। संगम पर शालिनी व कोमल ने नृत्य, सामूहिक गीत, काजल ने देशभक्ति गीत व ईशा ने मनमोहक देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रोग्राम के अन्त में नमामि गंगे के संयोजक डॉ सुबोध ने सबका आभार प्रकट किया। अंत में एंटी ड्रग सेल के संयोजक श्री मोहम्मद आदिल द्वारा सभी को ड्रग्स का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author