October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में गंगा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ रैली का आयोजन

Img 20231104 Wa0007

आज दिनांक 04.11.2023 को ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में नमामि गंगे इकाई के तत्वाधान में गंगा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा देवप्रयाग बाजार से गंगा तट तक रैली का आयोजन किया गया ।

उसके पश्चात् विधिविधान पूर्वक महाविद्यालय की प्राचार्य प्रों॰ प्रीति कुमारी द्वारा महागंगा आरती सम्पन्न कराई गयी।

महागंगा आरती नमामि गंगे प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डॉ० प्रतीक गोयल, डॉ० सोनिया, डॉ० शीतल, डॉ० सृजना राणा और डॉ० दिनेश नेगी एवं महाविद्यालय के कर्मचारीगण सन्दीप, अर्जुन, नरेन्द्र , सूरज , टीकाराम चमोली ,दिगम्बर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम सम्पन्न कराने में अपना सहयोग दिया।

पुजारी श्री दिनेश भट्ट नें गंगा आरती सम्पन्न करायी तथा संगम पर उपस्थित जनमास एवं पर्यटकों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

About The Author