October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महावि‌द्यालय, पोखाड़ा, पौड़ी गढ़वाल में भवन निर्माण हेतु हुआ भूमि निरीक्षण

Img 20240601 Wa0019

आज दिनांक 01 जून, 2024 को राजकीय महावि‌द्यालय, पोखाड़ा, पौड़ी गढ़वाल में भवन निर्माण हेतु भूमि निरीक्षण के लिए प्रो० ए०एस० उनियाल जी (संयुक्त निदेशक, उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा) का आगमन हुआ।

संयुक्त निदेशक महोदय ने महावि‌द्यालय संचालन के वर्तमान भवन एवं महावि‌द्यालय को आवंटित भूमि का निरीक्षण कर प्राचार्य महोदय प्रो० विद्या राय एवं भवन निर्माण कार्यदायी संस्था की टीम को भवन निर्माण हेतु अपने अनुदेशन देते हुए शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया जो पोखड़ा क्षेत्रवासियों के भविष्य के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध होगा।

संयुक्त निदेशक महोदय ने निरीक्षण कर भवन निर्माण के लिए रूपखा भी कार्यदायी संस्था को समझायी।

इस महत्वपूण अवसर पर महावि‌द्यालय की प्राचार्य प्रो० विद्या राय, भवन निर्माण कार्यदायी संस्था कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड मंडी रूद्रपुर से ए०ई० श्री बृजलाल गुप्ता, जे०ई० रिजवान, सभी प्राध्यापक डॉ० सुशील भाटी, डॉ० ऋषि कान्त प्रजापति, आशा आर्य एवं डॉ० देवानंद दुर्ग, सभी गैर-शैक्षणिक कर्मचारी श्री पंकज सिंह बिष्ट, श्री कुलदीप सिंह, श्री मान सिंह, श्रीमती हेमलता देवी, श्रीमती कुसुम देवी एवं श्री राहुल कुमार उपस्थित रहे।

About The Author