Tuesday, September 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय पोखडा में हुआ वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

Img 20241128 Wa0011

दिनांक 27.11.2024 को राजकीय महाविद्यालय पोखडा में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन प्राचार्य प्रो० विद्या राय के द्वारा किया गया। सभी विद्यार्थियों ने खेल भावना को बनाये रखने की शपथ के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्राचार्य प्रो० विद्या राय ने छात्र/छात्राओं को खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के 100, 200 व 400 मीटर दौड में प्रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया।

चक्का, नाला, गोला फेंक में प्रियंका रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया।

बैडमिण्टन में प्रियंका रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया ।

कैरम में अनिशा ने प्रथम स्थान हासिल किया

इस मौके पर क्रीडा प्रभारी डॉ० ऋषि कान्त प्रजापति, श्री पंकज सिंह विष्ट ने विशेष सहयोग प्रदान किया इसके अतिरिक्त डॉ० देवानन्द दुर्ग, श्री नरेश लाल, श्री मान सिंह, श्री किशन सिंह राणा, श्रीमती हेमलता देवी, श्रीमती कुसुम देवी श्री राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।



Q1 & Q-w exercise 9.3 class8 ncert maths new book solution, it’s easy to learn

About The Author