November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय सतपुली खैरासैंण में अभिभावक -शिक्षक संघ का गठन

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय सतपुली खैरासैंण में सत्र 2025–26 हेतु अभिभावक शिक्षक संघ का गठन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों को निर्वाचित किया गया

अध्यक्ष – श्री विक्रम सिंह रावत

उपाध्यक्ष – श्री नवीन कुमार

उप मंत्री – श्रीमती गुड्डी देवी

कोषाध्यक्ष – श्री किशोर गौड़

प्राचार्य प्रो. संजय कुमार द्वारा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. राकेश इस्टवाल एवं डॉ. कुमार विमल लखटकिया को संघ के नामित सदस्य के रूप में चयनित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अभिभावक शिक्षक संघ के सदस्य डॉ. हरिकृष्ण सेमवाल द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ की सचिव डॉ. दीप्ति ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में अभिभावक शिक्षक संघ के सदस्य डॉ. अर्जुन रवि, महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्राध्यापकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अंत में प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने नवगठित संघ को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अभिभावक शिक्षक संघ महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सेतु का कार्य करेगा।

About The Author