November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय, हल्द्वानी शहर गोलापार में रेडक्रॉस आरसी-1 प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

हल्द्वानी (गोलापार), 15 अक्टूबर 2025: राजकीय महाविद्यालय, हल्द्वानी शहर गोलापार) में आज दिनांक १५ अक्टूबर को महाविद्यालय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रेडक्रॉस आरसी-1 प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत बैच, बुकलेट तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो संजय कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा और आपदा प्रबंधन के महत्व के बारे में प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास समन्वयक डॉ. अर्चना ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को न केवल जागरूक बनाते हैं, बल्कि उनमें सेवा भावना भी जागृत करते हैं।

कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. किरण ने कहा, “रेडक्रॉस आरसी-1 प्रशिक्षण छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन प्रतिक्रिया और मानवीय मूल्यों की शिक्षा देता है, जो उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है।”कार्यकम में डॉ डी सी पांडे डॉ प्रकाश मठपाल डॉ रीमा डॉ आशीष अंशु डॉ प्रकाश मठपाल डॉ बुशरा डॉ भारती प्राध्यापक उपस्थित रहे

समापन पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी गईं और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की आशा जताई गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रेडक्रॉस प्रभारी द्वारा किया गया।

About The Author