राजकीय मॉडल महाविद्यालय, मीठीबेरी हरिद्वार में एंटी ड्रग समिति एवं आई० क्यू० ए० सी० के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत प्रथम सत्र में प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम की अध्यक्षता में समस्त महाविद्यालय के कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक प्रतिज्ञा जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, उसके पश्चात महाविद्यालय के छात्रों ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। एंटी ड्रग समिति की संयोजक डॉ सुनीता बिष्ट ने कहा महाविद्यालय की एंटी ड्रग समिति के द्वारा हर महीने एक कार्यक्रम अनिवार्य रूप से कराया जाता है।
लेकिन इस बार नशा मुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ थी इसलिए उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने छात्र-छात्राओं को जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक हानि के बारे में बताते हुए इसे दूर रहने की अपील की।
आज के कार्यक्रम में , प्रो०सतेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ० कुलदीप चौधरी, डॉ देश राज सिंह, श्री अनोद कुमार , कार्यालय से श्रीशशिधर उनियाल,श्रीमती पूनम,श्री कुलदीप,श्री सूरज पुंडीर छात्र छात्राओं में ,सोनम,सोनिया, प्रिया,सानिया, तनु, सावेज, लवकुश, शुभम,दीपकौर,लक्ष्मी,कविता, चित्रा, शुभांगीनी,संजना, शीतल, विदिता,चंचल, कंचन, प्रिया जोशी,कविता, दीपा,रिया, शिवानी, साक्षी,सिमरन, अंजली अनम,काजल,अनुराधा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार