January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल :आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास (पैठाणी), पौड़ी गढ़वाल की आईक्यूएसी सेल के तत्वाधान में तथा प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अभिभावक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।

जिसमे अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों, प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह बैठक छात्रों और संस्था के समग्र विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल ने कॉलेज की उपलब्धियों, अधोसंरचना और शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दीी

। कार्यक्रम सयोजक एवं पीटीए सचिव डॉ. कुमार गौरव जैन ने पीटीए की महत्ता और शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मुख्य बिंदुओं जैसे महाविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलाप, परीक्षा परिणाम, अनुशासन, नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन, पर्यावरण संरक्षण, रोजगारपरक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोकपर्व, छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति पर गहन चर्चा की।

पीटीए अध्यक्ष डॉ राम प्रसाद पंत ने कहा कि इस प्रक्रिया का संचालन निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से सुनिश्चित करना है ताकि हम शिक्षको एवं अभिभावकों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित कर सके। पीटीए की उपाध्यक्षा श्रीमती आशा देवी एवं सदस्यो ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

निश्चित तौर पर महाविद्यालय में गठित पीटीए संस्था और अभिभावकों के बीच सेतु का कार्य करेगा और छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. कल्पना रावत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी उपस्थित सदस्यों का सहयोग एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

About The Author